बीकानेर। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू एवं फायर वर्क्स एसोशियेशन के अध्यक्ष लूणकरण सेठिया ने जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने बाबत मुलाकात की गई। द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर की फायर वर्क्स एसोसिएशन जो कि आतिशबाजी मार्केट के लिए लगभग 12 सालों से संघर्ष करती आ रही है और 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की शुरुआत हुई और इसके लिए स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए और साथ ही धरोहर राशि भी जमा करवाई गई।
आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि उपलब्ध हितों अनदेखा सरकार को हो : पच्चीसिया लाइफ बीकानेर। जिला उद्योग संघ के महंगी